• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

राजस्थान की जनता बहुत समझदार है। चुनाव सिर पर हैं और हर पार्टी के उम्मीदवार अपना वोट बैंक पक्का करने में लगे हुए हैं। यहां एक विधानसभा ऐसी भी है जहां हर बार सीट पर बदलाव देखने को मिलता है। यहां के लोग एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस को मौका देते हैं। यह खासियत है बगरू विधानसभा सीट की। जो राजस्थान में सत्ता पर बिल्कुल सटीक बैठता है। 

बीजेपी को मिलती है अच्छी जीत
बगरू विधानसभा सीट के बारे में यह भी माना जाता है कि सीट पर जब भी बीजेपी कब्जा करती है, तब उसका मार्जिन अच्छा रहता है। बीजेपी के उम्मीदवार को इस सीट पर अच्छे वोटों से जीत मिलती है। 

कांग्रेस का मार्जिन रहता है कम
अभी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता विधायक के पद पर हैं। 65 वर्ष की गंगा देवी फिलहाल यहां कांग्र्रेस से विधायक हैं। इन चुनावों में पार्टी की ओर से कई नए चेहरे उतारने की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें 60 युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की बात चल रही है।