- Hindi News
- स्थानीय
- gajendra singh shekhawat Defamation case on ashok gehlot
गजेंद्र सिंह के मानहानि केस में नया मोड़, गहलोत के वकील ने कर दिया खेल

- कोर्ट से सुनवाई टालने की अपील
- गजेंद्र सिंह शेखावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे
- संजीवनी घोटालों का है पूरा मामला
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत (CM ashok Gehlot) के खिलाफ मानहानि केस (Defamation case) को लेकर नया मोड़ सामने आ गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) के वकील ने कहा है कि सेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पर कोई रोक नहीं लगाई है।
यह भी पढ़ें : अपनी बात मनवाने में माहिर हैं हनुमान बेनीवाल, मुश्किल वक्त में ये डिग्री बनती है सबसे बड़ी ताकत
सुनवाई टालने की अपील
दूसरी तरफ, सीएम अशोक के वकील ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में कोई जल्दी नहीं है। हमने सेशन कोर्ट में चल रही अदालती कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही है। इसी के साथ ही गहलोत के वकील ने अपील की है कि मामले की सुनवाई 16 सितंबर तक टाला जाए। आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को सुबह 11 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : गजेंद्र सिंह शेखावत का खेल वसुंधरा पर भारी पड़ेगा या खुद फंस जायेंगे
गजेंद्र सिंह शेखावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे
आपको बता दें कि संजीवनी कॉऑपेरेटिव मामले में गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, उसी मामले को लेकर शेखावत ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट ने सीएम गहलोत से की दोस्ती, दोनों के साथ की फोटो पर चर्चाएं शुरू
संजीवनी घोटालों का है पूरा मामला
आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन्ही आरोपों को लेकर शेखावत ने दिल्ली के दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। पिछले दिनों इस केस में सीएम को समन भी जारी किया गया था। मंत्री शेखावत ने कहा कि उनकी संजीवनी केस में कोई संलिप्पता नहीं है, इसके बाद भी सीएम गहलोत ने सार्वजनिक मंचों पर कई बार इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाएं हैं।







