• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

गुढ़ा ने सदन के बाहर मीडिया के सामने ही खोले लाल डायरी के राज। सीएम अशोक गहलोत, वैभव गहलोत, आरसीए में क्रिकेट के खेल, राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसे कई आरोप।

 

विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने के बाद मंत्री पद से बर्खास्त हुए राजेन्द्र गुढ़ा सोमवार को राजस्थान विधानसभा सदन में लाल डायरी लहराई। जिसके बाद उनकों धक्के देकर बाहर कर दिया गया। बाहर आकर गुढ़ा ने मीडिया के सामने ही लाल डायरी काला चिट्ठा खोलना शुरू कर दिया। गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत, वैभव गहलोत, आरसीए में क्रिकेट के खेल, राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसे कई मुद्दों पर गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

 

गुढ़ा ने यह भी कहा कि बीजेपी के विधायकों के लिए आए हवाई जहाज खाली क्यों लौटे थे? उसका हिसाब भी लाल डायरी में है, क्योंकि बीजेपी विधायकों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा गया था। वो लाल डायरी आज विधानसभा में मुझसे कांग्रेस के मंत्रियों ने मारपीट कर छीन ली है, लेकिन लाल डायरी का दूसरा पार्ट मेरे पास मौजूद है।

 

सीएम को डर था हमारा सारा खेल बिगड़ जाएगा

राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया को लाल डायरी फिर से दिखाई और कहा यह उसका दूसरा पार्ट है। गुढ़ा बोले- जब धर्मेंद्र राठौड़ के यहां ईडी के छापे पड़े थे तो सीएम अशोक गहलोत ने मुझे कहा था कि राजेंद्र - किसी भी कीमत पर वो लाल डायरी निकाल ला मेरी ज़िंदगी का सवाल है। वरना हमारा सारा खेल बिगड़ जाएगा। ये काम तू ही कर सकता है।

 

100, 200, 500 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब

धर्मेंद्र राठौड़ के निवास वाली बिल्डिंग की 9वीं फ्लोर के फ्लैट में लाल डायरी थी, जिसमें 100, 200, 500 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब था। ईडी और इनकम टैक्स की टीमों के बीच से निकलकर आठवीं और नौवीं मंजिल में फ्लैट का गेट तोड़कर और ग्रिल काटकर वह लाल डायरी निकाल कर मैं लाया था। तब सीएम अशोक गहलोत ने कहा था गुढ़ा तुझे तो हॉलीवुड में होना चाहिए था। तूने तो सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। जब मुझे सरकार में मंत्री बनाया तो मुझे मुख्यमंत्री ने रसगुल्ले भी खिलाए थे। आज घूंसे खिला दिए, शायद उन्हें आज राजेंद्र गुड़ा की जरूरत नहीं है।