- Hindi News
- स्थानीय
- Kirori Lal told Ramesh Meena synonymous with terror
किरोड़ी लाल ने रमेश मीणा को बताया आतंक का पर्याय! पढ़िए तिरंगा यात्रा में क्या—क्या कहा
- रमेश मीणा को बताया आतंक का पर्याय
- रमेश मीणा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- किरोड़ी का रमेश मीणा से 36 का आंकड़ा
जयपुर। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रमेल मीणा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने धुर विरोधी यानी ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा को आतंक का पर्याय बताया है। रमेश मीणा को किरोड़ी लाल मीणा ने खरी खोटी सुनाई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े - फसल बचाने को खेतों में पानी लगाएं किसान, पढ़ें मौसम विभाग की ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
रमेश मीणा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दरअसल, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडरायल से करणपुर के रास्ते तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रमेश मीणा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में रमेश मीणा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को 2018 विधानसभा चुनाव में हराया था।
यह भी पढ़े - गहलोत सरकार को जगाने राजस्थान में आ धमकी बसपा, धौलपुर से आकाश आनंद ने भरी हुंकार
रमेश मीणा से 36 का आंकड़ा
पिछले विधानसभा चुनवों से ही रमेश मीणा और किरोड़ी लाल मीणा के बीच 36 का आंकड़ा बना हुआ है। ये दोनों ही नेता एक दूसरे को हमेशा आरोपों के कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। जब भी किरोड़ी लाल मीणा को मौका मिलता है तो वो रमेश मीणा को कोसते हैं, वहीं, रमेश मीणा भी उन्हें कटघरे में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।







