- Hindi News
- स्थानीय
- Monsoon has stopped in Rajasthan, know when it will be active again
राजस्थान में थमा बारिश का चक्र, मानसून हुआ दूर, जानिए कब होगा फिर से एक्टिव

- थमा बारिश का दौर
- फिर सक्रिय होगा मानसून
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। अगले एक सप्ताह तक मानसून की बेरूखी देखने को मिलेगी। प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बारिश का दौर थमने से आमजन को गर्मी व उमस का सामना भी करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक सप्ताह तक मानसून की अच्छी बारिश के लिए कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। और ना ही कोई संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश रूकने के कारण उमस भरी गर्मी पसीने छुडाने वाली है।
यह भी पढ़े: ईआरसीपी बना चुनावी मुद्दा, परियोजना चढ़ी राजनीति की भेंट
सितंबर माह में मानसून होगा एक्टिव
मौसम विभाग ने सितंबर में बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में मानसून फिर से एक्टिव होगा। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की मानसून ट्रफ लाइन खिसक कर हिमालय पहाड़ियों की और चली गई है। जिसके कारण मानसून के चक्र पर ब्रेक लग गया है। राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ सकता है। जिसके कारण प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग में मौसम एक सप्ताह तक साफ रहेगा। धूप निकलने के साथ ही ठंडी हवाएं भी महसूस की जा सकती है।
यह भी पढ़े: क्रिकेट की दुनिया को अब मिलेगा नया किंग, विराट कोली के रिकॉर्ड्स होंगे चकनाचूर
राजधानी जयपुर में छाए काले बादल
पूर्वी राजस्थान मे हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। अच्छी बारिश के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा तथा दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर सहित आस पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। राजधानी जयपुर में काले बादल छाए रहे। वहीं आसपास के इलाकों में बारिश देखने को भी मिली। प्रदेश की राजधानी जयपुर में काले बादलों के साथ ही ठंडी हवाएं भी चली जिसके कारण आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।







