• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

सिरोही।  मौसम का असर सिरोही जिले में देखने को मिल रहा है।  सिरोही जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू पर देखने को मिल रहा है। माउंट आबू में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू में बीते 24 घंटों की बात करे तो 130 इंच बारिश दर्ज की गई है। माउंट के साथ ही आबू रोड में भी बारिश देखने को मिल रही है।

 

यह भी पढे:  Heavy Rain Alert: MPबारिश का असर राजस्थान पर!गांधी सागर,कोटा बैराज के गेट खोले

 

13 एमएम बारिश दर्ज

आबूरोड़ में 39 एमएम, पिंडवाड़ा में 33 एमएम, देलवर में 28 एमएम तथा सिरोही में 19 एमएम के साथ ही रेवदर में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण नदी नालों में पानी की आवक तेज हो गई है। माउंट आबू में झरनों से तेज वेग में पानी बह रहा है।

अलर्ट जारी

मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। जिसके कारण बांध ओवरफ्लो हो गया है। जिसके कारण पानी सड़कों पर बहने लगा है।

 

यह भी पढे: Weather Alert in Rajasthan: राजस्थान में अगले 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

 

बारिश का दौर जारी

प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही झमझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ ही धुंध भी छाई हुई है। पूरा शहर तथा पहाड़ धुंध के आगोश में समा गया। सुहाने मौसम का हिल स्टेशन पहुंच रहे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे है। बीते तीन दिनों में 11 इंच बारिश दर्ज की गइर है।