New Year Celebration Places in Jaipur: नए साल 2024 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी गुलाबी नगरी में भी नए साल का जश्न बेहद धूमधाम से मनाने की तैयारियां हो चुकी है। जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लग्जरी महल और होटल्स भी मेहमानों की आवभगत करने के लिए उत्साहित है। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे नए साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर की टॉप 5 जगहों के बारे में –
सिटी पैलेस
(City Palace)
(City Palace)
जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा इस पैलेस की कल्पना की गई थी। मुगल और राजपूत वास्तुकला का यह एक सुंदर उदारहण है। इस राजमहल में न्यू ईयर इवेंट्स और पार्टियां आयोजित की जाती हैं। राजस्थानी संस्कृति को दिखाने वाले इवेंट्स और नृत्य प्रदर्शनों का आनंद उठा सकते हैं।
नाहरगढ़ किला
(Nahargarh Fort)
(Nahargarh Fort)
700 फ़ीट की ऊंचाई पर बने हुए 'नाहरगढ़ किले' में न्यू ईयर के अवसर पर विशेष प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। इस गढ़ी में खास सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकते हैं। किले का मूल नाम सुदर्शनगढ़ था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया गया।
जल महल पैलेस
(Jal Mahal Palace)
(Jal Mahal Palace)
अरावली पहाड़ियों के बीच बने इस महल को, झील के बीच में होने की वजह से नेत्रगोलक भी कहा जाता है। यहां भी न्यू ईयर पर विशेष इवेंट्स और पार्टियां हो सकती है। इसके नजदीकी झील के किनारे अच्छे इवेंट्स आयोजित किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे नामचीन लोग, देखें लिस्ट
चोखी ढाणी
(Chokhi Dhani)
(Chokhi Dhani)
चोखी ढाणी जयपुर में एक लक्जरी हेरिटेज रिसॉर्ट है। ग्रामीण राजस्थान का एक वास्तविक अनुभव देने वाले इस होटल में न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जाती है। यहां के अलग-अलग रेस्तरां और क्लब्स में मनोरंजन होता है। आप भी इस बार नए साल का सेलिब्रेशन यहां कर सकते है।
यह भी पढ़े: जनवरी 2024 में 16 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
टीला रिसोर्ट
(Teela Resort)
(Teela Resort)
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर आचोल में स्थित 'टीला रिसोर्ट' शहर की हलचल से दूर है। यहां राजस्थान के रेगिस्तानी परिदृश्य के बीच, एटीवी की सवारी, पेंटबॉल गेम, और अलाव के चारों ओर घूमने का मजा लिया जा सकता है। साथ ही कई लग्जरी सुविधाओं के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट प्लेस भी है।