जयपुर अब सिर्फ गुलाबी शहर नहीं, विचारों, संवेदनाओं और संवाद का भी राष्ट्रीय केंद्र बनने जा रहा है। और ये बीड़ा उठा रहा है पूरे देश में विख्यात पिंकसिटी प्रेस क्लब।
साहित्य, नाटक, पत्रकारिता और कला की अनेक धाराओं को एक मंच पर लाने वाला पिंकसिटी नेशनल लिटरेचर ड्रामा फेस्टिवल पहली बार जयपुर में होने जा रहा है। यह आयोजन 12, 13 और 14 दिसंबर को प्रेस क्लब जयपुर के परिसरों में होगा, जहां देश-दुनिया के नामचीन साहित्यकार, विचारक, रंगकर्मी और पत्रकार एक साथ संवाद करेंगे। पिंकसिटी प्रेस क्लब में इसे लेकर एक पोस्टर का विमोचन किया गया। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य उत्सव में सौ से अधिक प्रतिष्ठित रचनाकारों, लेखकों और पत्रकारों की सहभागिता सुनिश्चित हुई है। देश के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक वाजपेयी, नंदकिशोर आचार्य, ऋतुराज, रंगकर्मी भानु भारती और वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी जैसे दिग्गज इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। यह फेस्टिवल केवल साहित्यिक नामों का जमावड़ा नहीं, बल्कि विचारों का जीवंत संगम होगा।
12 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक कुल 15 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य, पर्यावरण, शिक्षा, आदिवासी चिंतन, लोकनाट्य, अर्थशास्त्र और जीवन संघर्ष जैसे समसामयिक विषयों पर गंभीर और सार्थक बातचीत होगी। खास बात यह है कि विचार गोष्ठियों के साथ-साथ मुशायरा, काव्य गोष्ठी, ओपन माइक, संगीत संध्या और नाटक प्रदर्शन भी इस उत्सव को बहुआयामी बनाएंगे।
फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि प्रेस क्लब के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतने व्यापक स्तर पर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उद्देश्य साफ है। प्रतिभाशाली युवा सर्जकों और पत्रकारों को मंच देना, साहित्य और पत्रकारिता के रिश्तों को मजबूत करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में पत्रकारिता के सामने खड़ी चुनौतियों पर मंथन करना और समाज में लगातार कम होती विचार-चर्चा की संस्कृति को दोबारा जीवित करना।
फेस्टिवल के डायरेक्टर और वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही ने कहा कि यह आयोजन किसी विशेष विचारधारा, समूह या वाद से बंधा नहीं होगा। यहां आज के जीवन की जटिलताओं, समाज की चुनौतियों और पत्रकारिता की भूमिका पर खुले मन से चर्चा की जाएगी। उनके अनुसार यह फेस्टिवल स्वतंत्र विचारों का मंच होगा, जहां असहमति और संवाद दोनों को समान सम्मान मिलेगा।
इस आयोजन की अंतरराष्ट्रीय रंगत भी देखने को मिलेगी। सम्मेलन में लंदन से अर्थशास्त्री सुरेश दैमन और सिंगापुर से विश्वविख्यात कत्थक गुरु चरण गिरधर चांद अपनी विशेष सहभागिता देंगे। यह सहभागिता फेस्टिवल को वैश्विक दृष्टि प्रदान करेगी।
प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी से आह्वान किया है कि वे इस इवेंट को सफल बनाने में योगदान दें। वहीं पूर्व अध्यक्ष एलएल शर्मा और नीरज मेहरा ने इस आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए सहयोग की पेशकश की है।
सबसे अहम बात—इस लिटरेचर फेस्टिवल में दर्शकों और युवाओं के लिए प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से यह आयोजन जयपुर में एक नई परंपरा की शुरुआत माना जा रहा है, जहां पहली बार साहित्य, कला और पत्रकारिता एक सूत्र में बंधते नजऱ आएंगे।
जयपुर अब सिर्फ विरासत का शहर नहीं, बल्कि वैचारिक संवाद की राजधानी बनने की ओर है
पिंकसिटी नेशनल लिटरेचर ड्रामा फेस्टिवल—जहां शब्द, विचार और रंगमंच मिलकर नए समय की पटकथा लिखेंगे।
