Aaj ki Shayari 21 April 2024 : इतवार यानी सप्ताह का पहला दिन होता है और यह दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। शुक्रवार के दिन सूर्य देवता की पूजा करने से कार्य मंगल संपन्न होते हैं। रविवार यानी सप्ताह को वो दिन जिस दिन हम आराम से घर पर आराम फरमाते हैं। अपने पार्टनर के साथ रोमांस से लबरेज लम्हें जीते हैं। सप्ताह में 6 दिन काम करने के बाद इतवार के दिन आपको राहत मिलती है। हम आपको और ज्यादा राहत देने के लिए और आपके मूड को रोमांटिक बनाने के लिए खास तौर पर रविवार के दिन के लिए (Raviwar Ki Shayari 21 april 2024) शायरी लेकर आए हैं। ये 5 रोमांटिक शायरी (Aaj ki Shayari 21 April 2024) आप अपने प्रेमी या पार्टनर को सुनाकर बाहों में भर सकते है। क्योंकि शायरी में वो ताकत है कि पत्थऱ को भी पिघला दे तो आपका यार क्या चीज है। आज की शायरी में 21 अप्रैल के दिन ये स्टेटस (Aaj ki Shayari 21 april 2024) अपने किसी भी यार दोस्त या पार्टनर को भेजे तो आपका दिन अच्छा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Sunday Shayari in Hindi: रविवार के दिन भेजे ये 5 शायरी, दिन बन जाएगा!
रविवार की रोमांटिक शायरी (Aaj ki Shayari 21 April 2024)
1. “बिस्तर पर कई सलवटें दिख रही हैं”
बिस्तर पर कई सलवटें दिख रही हैं,
मुझे तो बस तेरी करवटें दिख रही हैं।
कौन किस पे भारी रहेगा हम क्या जानें,
कलम तो बस तेरी हसरतें लिख रही हैं।।
“संडे के दिन मस्त मूड मुबारक हो”
2. “इतवार का दिन है खुलकर जियेंगे हम”
इतवार का दिन है खुलकर जियेंगे हम,
नज़रों का ये दिलकश जाम पियेंगे हम।
न रहेगी लाज शरम हया कुछ भी बाकी,
कुछ इस तरह मोहब्बत को जियेंगे हम।।
“संडे के दिन मस्त मूड मुबारक हो”
3. “हफ्ते का पहला दिन है इतवार”
हफ्ते का पहला दिन है इतवार,
आज चलेगी रोमांस की तलवार।
किस करना यही सोचकर हर बार,
किस से बनेगा तेरा मूड बार बार।।
“संडे के दिन मस्त मूड मुबारक हो”
यह भी पढ़ें : Sunday Shayari in Hindi: रविवार के दिन ये 5 रोमांटिक शायरी आपका मूड बना देगी!
4. “रूह में जिस्म को समाने दे”
रूह में जिस्म को समाने दे,
आज हद से गुज़र जाने दे।
देर बहुत हो गई है पिया,
अब तो मोहे घर जाने दे।
“संडे के दिन मस्त मूड मुबारक हो”
5. “रोमांस में आज हमें व्यस्त रहना है”
संडे की मस्ती में यूं मस्त रहना है,
रोमांस में आज हमें व्यस्त रहना है।
पार कर देंगे सारी हदें ये लिख लो,
आज के दिन हमें मदमस्त रहना है।।
“संडे के दिन मस्त मूड मुबारक हो”
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।