ओवरलोड जीप में भरी थी 27 सवारियां, 17 घायल
उदयपुर। जिले के कोटड़ा में एक ओवरलोड जीप बुधवार को साठ फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 17 जने घायल हैं। आठ सीटर जीप में 27 सवारियां भरी थी।
कोटड़ा के डिंगावरी इलाके में हुए हादसे के दौरान बिलवन से कोटड़ा की ओर जा रही जीप का चढ़ाई के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने जीप को काबू में करने की पूरी कोशिश की लेकिन जीप सड़क से उतरकर सीधे लगभग 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे में कालू (25) पिता नरसा गरासिया, रेशमी (35) पति वख्ता गरासिया और सुरेश (8) पिता रोशन गरासिया की मौत हो गई। शव कोटड़ा अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाए हैं।
कोहरे के कारण एम्बुलेंस टकराई, मरीज की मौत
सीकर। जिले में बुधवार सुबह धुंध के कारण चार बस-ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसके बाद और गाडिय़ां बस से टकरा गईं। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। चूरू में भी एम्बुलेंस के एक्सीडेंट में एक मरीज की मौत हो गई।
जयपुर में हिट एंड रन, छात्रा की मौत
जयपुर। एक्सप्रेस हाईवे पर हुए हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हादसे में झुंझुनूं की रहने वाली 18 साल की लड़की अनाया शर्मा की मौत हो गई। हादसा करने वाली थार का चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ, जहां तेज गति से आ रही थार गाड़ी ने अनाया शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनाया शर्मा एयर फोर्स की फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
उदयपुर के कोटड़ा में खाई में गिरी जीप, 3 की मौत
जयपुर में हिट एंड रन, छात्रा की मौत
