जयपुर। नए साल के पहले ही दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा किया है। प्रति सिलेंडर 111 रुपए तक बढ़ाया गया है। हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले साल के आखिरी दिसंबर महीने के पहली तारीख को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया था और इसकी कीमतों में कटौती की गई थी।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में आज 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 111 रुपए बढ़ाने करने के बाद 1608.50 रुपए की जगह 1719.50 रुपए में मिलेगा।
झटका: कामर्शियल सिलेंडर 111 महंगा
