जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी चुनाव समिति के अध्यक्ष जे पी विमल के तत्वावधान में आयोजित चुनाव प्रदेशभर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। कुल 90 मतदान बूथों पर हजारों मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की। अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
चुनाव समिति सदस्य टेक चंद राहुल व सचिव बीएल वर्मा ने बताया कि गंगानगर एवं हनुमानगढ़ क्षेत्रों से बूथ कैप्चरिंग की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध हैं। वहीं बीकानेर में मतदान कर्मियों के साथ मारपीट तथा सैकड़ों वाहनों की तोडफ़ोड़ की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र को कलंकित करने वाली हैं।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी चुनाव समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में 5 जनवरी यानि सोमवार को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा। चुनाव समिति इन दोनों जिलों के सभी मतदाताओं से निडर होकर, बिना किसी दबाव के लोकतंत्र की रक्षा हेतु पुनर्मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करती है। चुनाव समिति के सदस्य टेक चंद राहुल ने शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने वाले सभी मतदाताओं, चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया।
