जयपुर। भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गोपीचंद मीणा ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधिवत पदभार ग्रहण कराया।
राठौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। जो समाज को तोडकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं उन्हें बेनकाब करना चाहिए, जो समाज की चिंता नहीं करते उसके कान मरोडने का काम आमजन को करना होगा।
वहीं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जनजाति समाज के उत्थान, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात कार्य कर रहे हैं। भाजपा जनजाति मोर्चा वर्षों से जनजाति समाज के अधिकारों, हितों, सामाजिक उन्नयन और राजनीतिक सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी भूमिका निभा रहा है।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गोपीचंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया गया। उन्होंने पेपरलीक माफिया तैयार कर दिया और हर पेपर में मिलीभगत कर युवाओं के सपने चकनाचूर करने का कार्य किया। अब भाजपा के दो साल के शासन में किसी भी युवा के साथ धोखा नहीं होने दिया गया है। सभी कार्यकर्ता मिलकर सर्व समाज को बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले पंचायत चुनावों में अभी से जुट जाएं और कडी से कडी जोडते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। आने वाले चुनावों में हर गांव और पंचायत से भाजपा की लहर उठेगी।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कनक मल कटारा, रामकिशोर मीणा, नारायण मीणा, हेमराज मीणा व जितेंद्र मीणा ने संगठन की एकजुटता का आह्वान किया। पूर्व विधायक वि_ल शंकर अवस्थी, विधायक झब्बरसिंह सांखला, गोपाल खंडेलवाल, उदयलाल भडाना, लालाराम बैरवा, ललित मीणा और पूर्व मंत्री वीरेंद्र मीणा ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपीचंद मीणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करने की बात कही।
भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गोपीचंद मीणा ने संभाला कार्यभार
सर्व समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करे मोर्चा: मदन राठौड़
