जयपुर। गुलाबी नगरी इतिहास रचने जा रहा है। 15 जनवरी यहां को होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड के लिए तैयारियों का आगाज हो गया है। राजस्थान में पहली बार यह भव्य परेड सैन्य छावनी क्षेत्र से बाहर जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित होगी। यह परेड न सिर्फ सेना की मारक क्षमता और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करेगी, बल्कि आम जनता, छात्रों और पर्यटकों के बीच सैनिक-नागरिक जुड़ाव को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे राजस्थानवासियों के लिए गौरव का क्षण बताते हुए सभी से उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।
शुक्रवार को पहली बड़ी रिहर्सल में सेना की मार्चिंग टुकडि़य़ां, फ्लैग मार्च, टैंक, बोफोर्स तोप, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध वाहनों का शानदार प्रदर्शन हुआ। बख्तरबंद वाहन, रोबोटिक म्यूल और वज्र तोप जैसे हथियार जयपुर पहुंच चुके हैं। बाइक स्टंट टीम ने मौत के खेल दिखाए, जबकि हेलिकॉप्टर फ्लाई-पास्ट की प्रैक्टिस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नेपाल आर्मी बैंड भी शामिल हुआ, जो परेड को अंतरराष्ट्रीय रंग देगा। महिला अग्निवीर टुकड़ी और भैरव बटालियन पहली बार मार्च करेगी। रिहर्सल के दौरान 15,000 सैनिकों की टुकडिय़ां फ्लैग मार्च करती नजर आईं। आम लोग भी 9, 11 और 13 जनवरी की रिहर्सल देख सकेंगे।
जयपुर बनेगा शौर्य का साक्षी: आर्मी डे परेड की तैयारियों का आगाज
यह परेड न सिर्फ सेना की मारक क्षमता और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करेगी, बल्कि आम जनता, छात्रों और पर्यटकों के बीच सैनिक-नागरिक जुड़ाव को मजबूत करेगी
