Jaipur bus fire: जयपुर में भी जैसलमेर की तरह द बर्निंग बस जैसा हादसा हुआ है। अभी हम जैसलमेर हादसे को भूले भी नहीं थे कि यहां मनोहरपुरा इलाके में Manoharpur bus accident हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में आग लग गई। आग इतनी जोरदार थी कि कुछ देर में ही बस बुरी तरह जलने लगी और 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर इलाके में ये घटना मंगलवार सुबह हुई। जब मजदूरों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। इससे बस में भीषण आग लग गई और दो मजदूरों की मौत के साथ कई अन्य झुलस गए। झुलसे हुए लोगों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है ये हादसा टोडी गांव में हुआ। जहां करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक Jaipur rural bus fire मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। जहां रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई। जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग के बाद आग लग गई। Jaipur bus fire घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।यहां से घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें बीते दिनों में बसों में लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं। इसमें 14 अक्टूबर को जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हुई। फिर 24 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग लगी। एसी बस से बाइक टकराने के बाद आग लगी हादसे में 26 लोगों की जलकर मौत हुई। वहीं 25 अक्टूबर को एमपी के अशोकनगर जिले में भी शनिवार रात बस में आग लग गई। यह शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही थी। बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बचाया। 26 अक्टूबर लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर फटा। यहां भी बस में आग लगी तब 70 यात्री सवार थे लेकिन समय रहते सभी को बचा लिया गया।
Jaipur bus accident, Jaipur bus fire, Manoharpur bus accident, Jaipur high tension line accident, Jaipur rural bus fire,
SMS hospital Jaipur fire victims, Burning bus Jaipur, Rajasthan bus fire incident, Jaipur fire tragedy, Jaipur road accident update
