जयपुर। प्रदेश में शीत लहर और हाड कंपाने वाली सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सोमवार को दिन में ही अलाव जलाकर लोगों को राहत तलाशनी पड़ी। का दौर जारी है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। सुबह शीत लहर के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म तो हुए लेकिन बच्चे नहीं पहुंचे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिलेगा। शीतलहर के कारण श्रीगंगानगर जिले में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हनुमानगढ़ में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। वहीं बूंदी जिले में तेज सर्दी को देखते हुए स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.
3 दिन से जीरो डिग्री पर माउंट आबू
बर्फीली हवाओं के बीच माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन पारा शून्य पर रहा। जयपुर, सीकर, पिलानी और झुंझुनूं में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। इस बीच राज्य के 7 शहरों में रात का पारा 5 डिग्री से नीचे रहा, जबकि 18 शहरों में रविवार को दिन का तापमान 20 डिग्री से कम था। कोटा, जयपुर, अजमेर समेत 8 जिलों में दिन में सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और गलन बनी रही। विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित 6 जिलों में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में स्कूलों में 10 तक अवकाश
जयपुर जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जयपुर संभाग के जिलों में 4 दिन से बर्फानी हवाओं का प्रकोप है। धूप भी बेअसर है। राजधानी जयपुर में सुबह 9 बजे तक कोहरा रहा। जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में कोहरे के कारण एक बाइक, अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और बाइक सवार की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी देखने को मिली।
