जयपुर। मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की संबद्धता तत्काल प्रभाव से वापस ले ली है। ये निर्णय स्कूल में एक नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में गंभीर सुरक्षा चूक, लापरवाही और सीबीएसई के अनिवार्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बाद लिया गया है।
सीबीएसई के आदेश के अनुसार, 3 नवंबर 2025 को स्कूल परिसर में कक्षा-4 की छात्रा के चौथी मंजिल से गिरने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद बोर्ड ने दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया। जांच में पाया गया कि स्कूल में सीसीटीवी निगरानी, कॉरिडोर और खुले क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम, काउंसलिंग सिस्टम, एंटी-बुलिंग नीति और स्टाफ विजिलेंस जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से लागू नहीं थीं। कमेटी ने यह भी दर्ज किया कि घटना के बाद उस स्थान को साफ कर दिया गया, जहां बच्ची गिरी थी। जिससे फोरेंसिक जांच प्रभावित हुई। साथ ही कई कर्मचारी और छात्र बिना पहचान पत्र के पाए गए तथा मंजिलों पर निगरानी के लिए कोई समर्पित स्टाफ मौजूद नहीं था। हालांकि सीबीएसई की वेबसाइट पर रात सवा दस बजे तक एफिलेशन एक्टिव दिखाया जा रहा था।
