जयपुर। राजस्थान में बिजली वितरण से जुड़ी तीनों कम्पनियों में वित्तीय व्यवस्थाएं एक जनवरी से ठप हो सकती हैं। जयपुर और जोधपुर में निदेशक वित्त के पद पर काम कर रहे अधिकारी रिटायर हो गए हैं। जोधपुर में निदेशक वित्त का पद कई महिनों से खाली पड़ा है और इस पर विकल्प के रूप में काम रहे अधिकारी भी बुधवार को रिटायर हो गए हैं।
राजस्थान की तीनों डिस्कॉम्स (जयपुर, जोधपुर, अजमेर) में निदेशक वित्त यानि डायरेक्टर फाइनेंस और चीफ कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कई अधिकारी 31 दिसम्बर 2025 यानि बुधवार को रिटायर हो गए। इससे फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर का काम देख रहे ए के जोशी रिटायर हो गए हैं। खास बात ये है कि जोशी पहले सीसीओए थे और लेकिन यहां भी निदेशक वित्त किसी को नहीं लगाया गया तो वे इस पद का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे। इसी प्रकार जोधपुर डिस्कॉम में निदेशक वित्त ओ.पी. सिरवी भी बुधवार को ही सेवानिवृत्त हो गए। अजमेर डिस्कॉम में निदेशक वित्त का पद काफी समय से खाली चल रहा है और वहां इस पद का कामकाज देख रहे सीसीओए मुकेश कुमार गोयल भी साल के अन्तिम दिन रिटायर हो गए हैं।
वित्तीय स्वीकृतियां और खरीद प्रभावित होंगी
इसके बाद तीनों डिस्कॉम्स में वित्तीय स्वीकृतियां और खरीद के काम प्रभावित होंगे। इससे इनका संचालन ठप हो सकता है। हालांकि जयपुर और जोधपुर में डायरेक्टर फाइनेंस की नई नियुक्ति के लिए ऊर्जा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है लेकिन जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर फाइनेंस की पोस्ट पर अकाउंट्स कैडर की पोस्ट आज नहीं भरी गई।
सरकार करती है नियुक्ति
तीनों डिस्कॉम्स में निदेशक वित्त की नियुक्ति सरकार के स्तर पर होती है। इस मामले में डिस्कॉम अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में ऊर्जा विभाग ने कोई पूर्व व्यवस्था नहीं की है।
बोर्ड बैठक पर भी सवाल
तीनों डिस्कॉम्स के निदेशक मंडल में डायरेक्टर फाइनेंस सदस्य होता है। ऐसे में तीनों ही कम्पनियों की बोर्ड बैठक पर भी सवाल उठ गए हैं क्योंकि बोर्ड की बैठकों में महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होती है।
यूं तो डिस्कॉम्स की वित्तीय व्यवस्थाएं ठप हो जाएंगी
जयपुर और जोधपुर में निदेशक वित्त रिटायर हुए, किसी को नहीं लगाया, अजमेर में पद कई महिनों से खाली, वैकल्पिक अधिकारी भी सेवानिवृत्त
