जयपुर। राजधानी जयपुर में महेश नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एपीओ चल रहे एक आरपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एपीओ चल रहे आरपीएस अधिकारी पटेल पर पीडि़त को धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। रितेश पटेल ने एसओजी की फर्जी एफआईआर तैयार कर पीडि़त को भेजी थी। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस और एसओजी में शिकायत की थी। पूछताछ में पटेल ने फर्जीवाड़ा और रुपए लेना कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरपीएस अधिकारी 2019 बैच का है और बजरी के लेन-देन एक मामले में एपीओ चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि एपीओ रहते हुए भी पटेल ने एक फर्जी एफआईआर तैयार की और पीडि़त को डरा- धमकाकर परिवादी से 25 लाख रुपये ऑनलाइन और 25 लाख रुपये नकद, कुल 50 लाख रुपये पहले ही वसूल लिए थे,जबकि कुल मांग एक करोड़ रुपये की थी। इस पर पीडि़त की शिकायत पर थाना पुलिस ने जयपुर के केसर चौराहा स्थित घर से मंगलवार—बुधवार की रात्रि को पटेल को डिटेन कर पूछताछ की गई। जहां पूछताछ में आरोपित पटेल ने फर्जीवाड़ा और रुपए लेना कबूलने पर गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य जानकारी में सामने आया है कि आरोपित आरपीएस अधिकारी बजरी से जुड़े एक मामले में पत्नी द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिलाने की प्रक्रिया में भी शामिल बताया जा रहा था। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगने वाला एपीओ आरपीएस अधिकारी गिरफ्तार
