जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ता सुनवाई की। कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। सोमवार को कार्यकर्ता सुनवाई में कुल 75 प्रकरण सामने आए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया कि जिन प्रकरणों का आज निस्तारण किया गया है, वे दोबारा सुनवाई में न आएं, इसके लिए विभागीय स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जाए। कुछ प्रकरण सार्वजनिक हित से जुड़े थे, जिन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में संतोष का भाव है। जिन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव नहीं है, उनके लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जनता की प्रत्येक वैध समस्या का समाधान करना सरकार और पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यकर्ता सुनवाई के दौरान संगठन से भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत माढ़ण उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दो साल में हमने बिजली के क्षेत्र में सुधार किया है, जिससे कहीं भी बिजली कटौती नहीं की जा रही, ना ही बिजली के लोड शेडिंग कर रहे है, प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है। छह घंटे लगातार बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई की जा रही है। हमारा प्रयास है कि 2027 तक प्रदेश के किसानों को शत प्रतिशत दिन में बिजली उलपब्ध करवाएं, ना ही कोई बिजली कटौती की जाए।
