• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • कॉलोनी में टूटी सड़कें, बेहाल सफाई व्यवस्था 
  • कई बार दे चुके ज्ञापन

 

चुनाव के समय नेता वोट के लिए गांव-शहर का कोई गली-मोहल्ला नहीं छोड़ते। उस दौरान वो जनता से कई वादे कर लेते हैं जो बाद में उन्हें याद भी नहीं रहते। भीलवाड़ा की एक कॉलोनी में नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर करने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है। कॉलोनी के बाहर नेताओं की नो एंट्री के बैनर लगाए गए हैं, साथ ही कॉलोनीवासियों ने मतदान का भी बहिष्कार किया है। 

 

यह भी पढ़े: TOP TEN - 20 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें

 

कॉलोनी में टूटी सड़कें, बेहाल सफाई व्यवस्था 

भीलवाड़ा के वार्ड नंबर 43 में यह अनोखा मामला देखने को मिला। यहां के लोगों का कहना है कि हम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और टूटी सड़के और सफाई व्यवस्था भी बेहाल है। आए दिन लाइट की समस्या रहती है। गोकुलम विलेज कॉलोनी वार्ड नंबर 43 वैभव नगर में रहने वाले दौलत बहरानी ने बताया कि कई सालों से ये सारी समस्याएं है लेकिन अभी तक इनका समाधान नहीं हुआ है।

 

भाजपा ने टटोलनी शुरू की प्रदेश की नब्ज, 200 सीटों को साधने की कवायद शुरू

 

कई बार दे चुके ज्ञापन

कॉलोनीवासियों का कहना है कि हमारे पार्षद को भी कई बार सारी समस्याओं से रूबरू करा चुके हैं। इन सारी परेशानियों के बारे में कई बार नगर परिषद और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन समस्याओं का समधान नहीं हुआ। चुनाव के समय नेता वोट मांगते समय वादे करते हैं लेकिन बाद में कोई ध्यान नहीं देता है। इसलिए निश्चय किया है कि मतदान का बहिष्कार करेंगे और कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।