• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

दौसा। निहालपुरा मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत आई.टी केन्द्र निहालपुरा में पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेड़कर युवा जन जागृति मंड़ल अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने अवगत कराया कि पंचायत स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव के 75 पौधें की अमृता वाटिका का निर्माण किया गया।


यहां खोदे गए गड्डों की मिट्टी को ग्रामीणों ने मुट्ठीभर मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ लेकर ग्राम पंचायत निहालपुरा के तैयार कलश में डाला तथा वीरों का सम्मान हेतु शिलालेख तैयार कर वीरों के परिवार जनों का साफा बंधाकर सम्मान कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया । अंबेड़कर युवा जन जागृति मंड़ल निहालपुरा के संरक्षक प्रहलाद कुमार मेहरा द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किये गए 

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे का आयोजन 17 अगस्त से

इस अवसर पर भेदाड़ी मीणान ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई तथा मौके पर मौजूद निहालपुरा ग्राम विकास अधिकारी करण सिंह जाट, सरपंच भागंती देवी मीणा, बैजूपाड़ा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र राकेश मेहरा, केदार गुरूजी, खेमराज मेहरा, रामगोपाल आदि सदस्य मौजूद थे।