जयपुर। नव वर्ष का अभिनन्दन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोरधन जी किया। उन्होंने 21 किलोमीटर लंबी पैदल परिक्रमा की। अभी हाल ही में उनकी पत्नी गीता देवी और बेटे अभिषेक शर्मा ने भी दंडवत परिक्रमा पूरी की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर पूंछरी का लौठा पहुंचे। वहां से उन्होंने गिरिराज गोवर्धन पर्वत की हेलीकॉप्टर से परिक्रमा की और फिर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने 21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। सीएम का रात्रि विश्राम वहीं है और नए साल की शुरुआत भगवान के चरणों में ही करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार की गोरधन जी व पूंछरी का लौठा में गहरी आस्था है। 2023 में जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यभार संभाला था तब भी उनकी पत्नी और बेटे ने दंडवत परिक्रमा की थी, वो वीडियो वायरल हुआ था।
गोरधन जी की शरण में भजन
मुख्यमंत्री ने की पैदल परिक्रमा, नया साल मनाया पूंछरी का लौठा में
