जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए साल की शुरुआत में राजस्थान के दौरे पर हैं। अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर में एक राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित बड़ी संख्या में कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पहली बार किसी केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों से राजस्थान में सीधे पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित कांस्टेबल भाग लेंगे।