रामगंजमंडी। बागेश्वर धाम आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार से रामगंजमंडी में रामकथा करेंगे। कथा तीन दिन होगी। इससे पहले गुरुवार को यहां निकाली गई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं और महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं को कलश कम पड़ गए। कलश यात्रा का स्वागत करने शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर भी रामगंजमंडी पहुंचे थे। भजनों पर वे भी भक्तों के साथ झूमने लगे। कलश यात्रा कृषि उपज मंडी समिति रामगंजमंडी से शुरू हुई और खैराबाद मेला स्थल पर समापन हुआ।
कोटा में धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा, कलश यात्रा में उमड़ा सैलाब
1 Min Read
