डेरा इस्माइल खान। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग आईईडी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। वहीं हिंसा की एक अन्य घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी और उसके चचेरे भाई को गोली मार दी।
पहला हमला टैंक क्षेत्र में पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पर हुआ था। इस धमाके में मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान एसएचओ इशहाक अहमद खान, सब-इंस्पेक्टर शेर असलम खान, अरशद अली, ड्राइवर अब्दुल मजीद, हजरत अली और अहसानुल्लाह के रूप में हुई है।
दूसरे धमाके में लक्की मारवात के सदर पुलिस स्टेशन इलाके में दारा तंग के पास पुलिस गाड़ी को निशाना बनाया गया था, इसमें एसएचओ रजाक खान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा की घटना कच्ची कथगढ़ क्षेत्र में सैयदवली में हुई। यहां रहने वाले इस्मत नाम के पुलिस अधिकारी और उनके चचेरे भाई को गोली मार दी गई।