– सीकर और झुंझुनूं जिलों को 539 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
-शेखावाटी यमुना के पानी से होगा तर
सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब शेखावाटी क्षेत्र को यमुना का पानी भरपूर मिलेगा। शेखावाटी की हवेलियां हमारी अद्वितीय धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है, जिन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास के लिए एक कानून भी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए शेखावाटी क्षेत्र पसंदीदा स्थान रहा है। राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी की है। इस नीति के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
यमुना जल समझौते की डीपीआर का कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौते की क्रियान्विति की जा रही है। इसकी डीपीआर तैयार करवाने का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शेखावाटी को यमुना का भरपूर पानी मिलेगा और शेखावाटी की यह भूमि हरी-भरी होगी। राम जल सेतु लिंक परियोजना को भी तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है।
2 साल में 5 साल से ज्यादा काम हुए
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने केवल 2 वर्षों में गत सरकार के 5 वर्षों से ज्यादा काम किया है। हमारी सरकार ने दो साल में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की है जबकि गत सरकार ने 5 साल में सिर्फ 3 हजार 952 मेगावाट क्षमता की ही बढ़ोत्तरी की। उन्होंने कहा कि हमने गौशालाओं को दो साल में 3 हजार 433 करोड़ रुपये की सहायता दी, जबकि गत सरकार पूरे 5 साल में केवल 3 हजार 117 करोड़ रुपए की राशि ही दे सकी। इसी प्रकार, हमारी सरकार ने 2 साल में 15 हजार 684 किमी. सड़कों का निर्माण किया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 साल में केवल 13 हजार 160 किमी. सड़कों का निर्माण कर पाई थी। पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में 52 हजार हेक्टेयर भूमि को नहरी तंत्र से सिंचाई सुविधा दी जबकि हमने करीब 85 हजार हेक्टेयर को सिंचाई सुविधा प्रदान कर दी है। इसी तरह पूर्ववर्ती सरकार के 5 सालों में 29 हजार फार्म पौंड निर्माण की तुलना में हमारी सरकार 2 साल में ही 35 हजार से अधिक बनवा चुकी है। कार्यक्रम को नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने भी सम्बोधित किया।
सीकर में 155 करोड़ और झुंझुनूं में 384 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीकर जिले के लिए 155 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें भगेगा-नीमकाथाना रेलवे स्टेशनों के मध्य आरओबी और सबलपुरा स्टैंड से भडाडर तिराहे तक फोर-लेन सड़क के शिलान्यास आदि किए गए हैं। इस अवसर पर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक गोरधन, सुभाष मील, हरलाल सहारण, राजेन्द्र भांबू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
ट्विटर पर बयान देने वाले नेताओं को पता चल जाएगा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग खुद ही अपने आदमियों को चोरी करने के लिए भेज देते हैं और फिर पुलिस को कहते हैं कि चोर आ रहा है। इससे इनका गठबंधन दोनों से चल जाता है। लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं चलता। हमने जो संकल्प लिया उसे हम पूरा कर रहे हैं। ट्विटर पर बयान देने वाले नेताओं को भी पता चल जाएगा। हम सरकार का 1 साल पूरा होने पर भी जनता के बीच अपने कामों का हिसाब देने के लिए आए और अब 2 साल होने पर भी जनता के बीच आए हैं।
